Ticker

6/recent/ticker-posts

यदि आपके पास है एक रूपये का ये नोट तो कमा सकते हैं 7 लाख रूपये

 

पुराने सिक्के और नोट इन दिनों डिमांड में है l इनके डिमांड की वजह इनके फिर से चलन में आना नहीं बल्कि लोगों को इनके कलेक्शन का शौक है l यही वजह है कि पिछले कुछ समय में दुर्लभ सिक्के और नोट को अच्छी खासी कीमत दिलवा रहे हैं l इनके जरिए अच्छी-खासी आमदनी तो हो ही रही है साथ ही एक झटके में आप लखपति भी बन सकते हैं l 26 साल पहले भारत सरकार ने ऐसा ही 1 रुपए का नोट बंद कर दिया था l लेकिन जनवरी 2015 में इसकी छपाई फिर से शुरू की गई l इसके बाद में यह नोट बाजार में नए अवतार में आया था l
अब यह पुराना 1 रुपए का नोट आपको एक दो नहीं पूरे 7 लाख रूपये दिला सकता है l आपके पास भी है ऐसा नोट तो ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच कर आप भी बन सकते हैं लखपति l ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ खास सिक्कों खरीदा बेचा जाता है l इन्हीं वेबसाइट पर आप भी अपने खास तरह के 1 रुपए के नोट को बेचकर पूरे 7 लाख रूपये कमा सकते हैं l
इन शर्तों को पूरी करता हो 1 रुपए का नोट
जिस 1 रूपयेके नोट से आपको पूरे लाख कमाने का मौका मिल सकता है उसको लेकर कुछ शर्ते हैं या यूं कहें उस कैसे पहचानेंगे की यही वह 1 रुपए का नोट है l दरअसल यह नोट आजादी से पहले का एकमात्र नोट है , जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन है l 80 साल पुराना इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था l Ebay वेबसाइट पर इस नोट की कीमत 7 लाख रूपये तक लगाई गई है l लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की Ebay में हर नोट इतने महंगे ही हैं , कुछ नोट ऐसे भी हैं जो कम कीमत में भी मिल रहे हैं l उनमें 1966 का 1 रुपए का नोट 45 रुपए में भी उपलब्ध है l इसी तरह 1957 का एक नोट 57 रूपये में मिल रहा है l