सबसे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया . भारतीय टीम ने अपनी पिछले टेस्ट वाली टीम ही उतारी जबकि इंग्लिश टीम दो बदलाव करते हुए मार्क वुड और मोईन अली को शामिल किया . भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और के एल राहुल ने काफी सधी शुरुआत करते हुए शतकीय भागीदारी की और पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े .
इंग्लैंड को पहली कामयाबी जेम्स एंडरसन ने दिलायी जब रोहित शर्मा उनकी गेंद पर played on हो गए . उसके बाद के एल राहुल का साथ देने आये चेतेश्वर पुजारा ज्यादा देर तक क्रीच पर नहीं टिक सके और महज 9 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का दूसरा शिकार बने उसे स्लिप में barestow ने लपका . उस समय भारतीय टीम का स्कोर 150 था .
पुजारा के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के एल राहुल का साथ देने उतरे . विराट ने कुछ अच्छे शॉट के साथ 42 रन बनाये और रोबिनसन के शिकार बने .
लेकिन पहले दिन के खेल के मुख्य आकर्षण रहे के एल राहुल जिन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली और अजिंक्य रहाणे के अभी भी डटे हुए हैं . भारतीय टीम ने पहले दिन 90 ओवर में 276 रन बनाये हैं और रोहित शर्मा , चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के रूप में 3 विकेट खोया है . देखेंपहले दिन के खेल की पूरी highlights -:
यदि आप bitcoin में
इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृप्या ध्यान दें -:
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने
साफ-साफ कहा है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगना चाहिए. देश में एकमात्र
डिजिटल करेंसी की मान्यता होगी जिसे सरकार जारी करेगी.
कैसा होगी RBI की
डिजिटल करेंसी?
रिजर्व बैंक का CBDC कैसा
होगा इसको लेकर डिप्टी गवर्नर शंकर ने कहा कि इसे RBI से
कानूनी मान्यता मिली रहेगी. इस करेंसी का फॉर्म डिजिटल होगा. इसके अलावा इसकी
वैल्यु को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर 10 रुपए का
नोट और 10 रुपए की
डिजिटल करेंसी, दोनों की वैल्यु बराबर होगी
और इसे बिना किसी रुकावट के एक्सचेंज भी किया जा सकता है. इस समय RBI के अलावा
चीन, इंग्लैंड और रूस जैसे देशों
के सेंट्रल बैंक भी इस तरह की डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहे हैं.