क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंची थीं.
जैसे ही धनाश्री
ने युजवेंद्र को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और काफी दिनों से दूर रह रहे पति को
देखते ही बाहों में भर लिया.
पति को एयरपोर्ट
पर रिसीव करने के लिए धनाश्री अनारकली डिजाइन कुर्ती में पहुची थीं और उन्होंने
मास्क भी लगा रखा था.
वहीं युजवेंद्र के
लुक की बात करें तो वो ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखे. जहां से दोनों पति
पत्नी घर की ओर रवाना हो गए.
देखें VIDEO -:
यदि आप bitcoin में
इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृप्या ध्यान दें -:
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने
साफ-साफ कहा है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगना चाहिए. देश में एकमात्र
डिजिटल करेंसी की मान्यता होगी जिसे सरकार जारी करेगी.
कैसा होगी RBI की
डिजिटल करेंसी?
रिजर्व बैंक का CBDC कैसा
होगा इसको लेकर डिप्टी गवर्नर शंकर ने कहा कि इसे RBI से
कानूनी मान्यता मिली रहेगी. इस करेंसी का फॉर्म डिजिटल होगा. इसके अलावा इसकी
वैल्यु को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर 10 रुपए का
नोट और 10 रुपए की
डिजिटल करेंसी, दोनों की वैल्यु बराबर होगी
और इसे बिना किसी रुकावट के एक्सचेंज भी किया जा सकता है. इस समय RBI के अलावा
चीन, इंग्लैंड और रूस जैसे देशों
के सेंट्रल बैंक भी इस तरह की डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहे हैं.