Ticker

6/recent/ticker-posts

रातों-रात करोड़पति बने लकड़हारे की कहानी

 


बिहार के किशनगंज में एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. गांव में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. ग्रामीणों का कहना है कि लकड़हारा लतीफ और उसके बेटे उबेलुदल को 15 दिन पहले कहीं से गुप्त धन मिला, जिसकी वजह से वो अमीर हो गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था जिसमें उसे 1 करोड़ रुपये जीते. जब यह मामला एसडीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए.  

एक रात में करोड़पति बन गया लकड़हारा

यह मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत का है. जहां पर एक गरीब लकड़हारा रातों-रात करोड़पति बन गया. गांव के लोग यह देखकर हैरान रहे गए. फिर तरह तरह अफवाहें जोर पकड़ने लगी और दोनों डर की वजह से भूमिगत हो गए हैं. गांव वालों का कहना है कि इतने रुपये आने के बाद लकड़हारा उबेदुल ने रिश्तेदारों को सात बाइक भी गिफ्ट में दी थीं. नया ट्रैक्टर और कई बीघा जमीन खरीदी. इसके अलावा पक्के घर का निर्माण कराया. 

लॉटरी खरीदकर बना करोड़पति 

ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार में लॉटरी टिकट पर प्रतिबंध है, इसलिए उसने बंगाल से लॉटरी का टिकट खरीदा था. बात फैलने से और कानूनी पचड़ों में न पढ़ने की वजह से पिता और पुत्र भूमिगत कहीं हो गए. पुलिस दोनों को ढूंढने के लिए लगी हुई है. दोनों के पकड़ में आने के बाद ही मामले का सही खुलासा हो पाएगा.

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं किशनगंज के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग और ईडी से जांच करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मनीलांड्रिंग का मामला सामने आया तो पर्दे के पीछे छुपे लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा. फिलहाल किशनगंज में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर एक रात में इतने रुपये तो आए कैसे. 

यदि आप bitcoin में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृप्या ध्यान दें -:

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने साफ-साफ कहा है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगना चाहिए. देश में एकमात्र डिजिटल करेंसी की मान्यता होगी जिसे सरकार जारी करेगी.

कैसा होगी RBI की डिजिटल करेंसी?

रिजर्व बैंक का CBDC कैसा होगा इसको लेकर डिप्टी गवर्नर शंकर ने कहा कि इसे RBI से कानूनी मान्यता मिली रहेगी. इस करेंसी का फॉर्म डिजिटल होगा. इसके अलावा इसकी वैल्यु को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर 10 रुपए का नोट और 10 रुपए की डिजिटल करेंसीदोनों की वैल्यु बराबर होगी और इसे बिना किसी रुकावट के एक्सचेंज भी किया जा सकता है. इस समय RBI के अलावा चीनइंग्लैंड और रूस जैसे देशों के सेंट्रल बैंक भी इस तरह की डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहे हैं.