Ticker

6/recent/ticker-posts

जब बस में सवार महिला ने दौड़ा दिया बस


   पुणे में पिकनिक से बच्चों और महिलाओं को लेकर आ रही मिनी बस के ड्राईवर को अचानक दिल का दौरा पड़ा तो 42 साल की योगिता ने बस को संभाला। उन्हें कार चलाना आने की वज़ह से उन्होंने बस चलाने की कोशिश की। 10 किलोमीटर तक गड्ढों भरी सड़क पर खुद ड्राइव कर ड्राईवर को अस्पताल और बाकी लोगों को उनके घर छोड़ा। सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहादुरी की तारीफ़ कर रहें हैं।

यदि आप bitcoin में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृप्या ध्यान दें -:

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने साफ-साफ कहा है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगना चाहिए. देश में एकमात्र डिजिटल करेंसी की मान्यता होगी जिसे सरकार जारी करेगी.

कैसा होगी RBI की डिजिटल करेंसी?

रिजर्व बैंक का CBDC कैसा होगा इसको लेकर डिप्टी गवर्नर शंकर ने कहा कि इसे RBI से कानूनी मान्यता मिली रहेगी. इस करेंसी का फॉर्म डिजिटल होगा. इसके अलावा इसकी वैल्यु को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर 10 रुपए का नोट और 10 रुपए की डिजिटल करेंसीदोनों की वैल्यु बराबर होगी और इसे बिना किसी रुकावट के एक्सचेंज भी किया जा सकता है. इस समय RBI के अलावा चीनइंग्लैंड और रूस जैसे देशों के सेंट्रल बैंक भी इस तरह की डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहे हैं.