Ticker

6/recent/ticker-posts

पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR, बेटी ने फेसबुक पर लिखा " GOT MARRIED, परेशान ना करो पापा”


बिहार के हाजीपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की अपने पिता को बता रही है कि उसने शादी कर ली है. उसे परेशान न किया जाए. उधर, लड़की के पिता ने उसके अपहरण की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है, जबकि बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कहा- मैंने शादी कर ली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लड़की का वीडियो

बिहार के हाजीपुर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की खुद की किडनैपिंग की FIR को झूठा बता रही है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है. वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रही लड़की गोरौल थाने के मलिकपुरा की रहने वाली है. लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले गोरौल थाने में बेटी की किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी.

FIR दर्ज होने के बाद लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले तो GOT MARRIED... का STATUS डाला. फिर वीडियो और तस्वीरें डाल कर खुद को बालिग भी बताया और पिता पर परेशान करने का आरोप लगाया. लड़की ने खुद के किडनैप होने की FIR के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.  

सोशल मीडिया के इस वीडियो में लड़की एक लड़के के साथ दिख रही है. लड़की बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से लड़के से शादी की है और वो खुश है. वायरल वीडियो में लड़की अपने पसंद के लड़के से शादी की बात बता घरवालों से परेशान नहीं करने का गुहार लगाती दिख रही है. 

FIR और उसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से मामला प्रेम प्रसंग और उससे जुड़ा विवाद का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस के पास किडनैपिंग की दर्ज FIR और FIR के बाद ये वायरल वीडियो है. लड़की वीडियो वायरल करने के बाद गायब भी है. देखना होगा कि पुलिस वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की की पूरी कहानी का सच कब तक सामने ला पाती है.













 यदि आप bitcoin में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृप्या ध्यान दें -:

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने साफ-साफ कहा है कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगना चाहिए. देश में एकमात्र डिजिटल करेंसी की मान्यता होगी जिसे सरकार जारी करेगी.

कैसा होगी RBI की डिजिटल करेंसी?

रिजर्व बैंक का CBDC कैसा होगा इसको लेकर डिप्टी गवर्नर शंकर ने कहा कि इसे RBI से कानूनी मान्यता मिली रहेगी. इस करेंसी का फॉर्म डिजिटल होगा. इसके अलावा इसकी वैल्यु को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर 10 रुपए का नोट और 10 रुपए की डिजिटल करेंसीदोनों की वैल्यु बराबर होगी और इसे बिना किसी रुकावट के एक्सचेंज भी किया जा सकता है. इस समय RBI के अलावा चीनइंग्लैंड और रूस जैसे देशों के सेंट्रल बैंक भी इस तरह की डिजिटल करेंसी लाने पर विचार कर रहे हैं.